Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरिटायर्ड परिवहन निरीक्षक के घर सहित तीन जगह लाखों की चोरी

रिटायर्ड परिवहन निरीक्षक के घर सहित तीन जगह लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात चोरों नें तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र केग्राम नदसा निवासी रक्षा लेखा विभाग के रिटायर असिस्टेंट रामकुमार पुत्र कैलाश सिंह अपने मकान के बरामदे में लेटे थे| उसी दौरान मकान के पीछे से चोर चढ़ आये और दो कमरों में अलमारी व बक्से तोड़कर लगभग 5 हजार की नकदी चोरी कर ली|  उसके निकट ही पूर्व प्रधानाध्यापक श्याम कुमार के घर से भी चोरों से 10 चांदी के सिक्के चोरी कर लिये| इसके साथ ही उनके गाँव के ही रिटायर यातायात निरीक्षक दिनेश पुत्र कैलाश के घर भी चोर दाखिल हो गये| उन्होंने 10 हजार की नकदी, चार सोनें की अंगूठी , दो चेन आदि चोरी कर ली|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments