Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा-रामगंगा में उफान, तेज हुआ कटान

गंगा-रामगंगा में उफान, तेज हुआ कटान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में बाढ़ का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है| सड़क हो या गाँव जद में आनें वाले गाँव या तो कटान से जूझ रहे है और नही तो गांवों में बाढ़ का पानी घुसनें से गाँव तालाब में तब्दील हो गये है|
शुक्रवार को राजेपुर क्षेत्र में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला| चित्रकूट डिप पर घुटनों तक बाढ़ का पानी चल रहा है| जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को निकलनें में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है| ग्रामीणों को जानवरों के लिए चारेकी समस्या हो रही है| धान और तिल  व उर्द की फसलें नष्ट हो चुकी है|  शीशराम,मडैया, हरसिंहपुर कायस्थ, ऊगरपुर, आशा की मड़ैया, सुंदरपुर, रामपुर, सबलपुर, बरुआ, जोगराजपुर, जगतपुर, लायकपुर, बमियारी, कंचनपुर व उदयपुर में बाढ़ अपना कहर ढा रही है| रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर भटौली के ग्रामीण कटान होने की आशंका से भयभीत हैं नदी की धार की जद में कई घर आ गए हैं| इससे पहले गांव के 25 ग्रामीणों के घर नदी की धार में कट चुके हैं|
अमृतपुर संवाददाता के अनुसार हरपालपुर कोला सोता में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र परमार समेत कई ग्रामीणों की जमीन उर्द की फसल बाढ़ में बह गयी| रामगंगा की तेज धारा कटान कर रही है| तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने बताया है कि रामगंगा में  पानी बढ़ने की अभी कोई सूचना हमें नहीं मिली है मिलते ही शीघ्र लेखपालों से जांच करायेंगे|
शमसाबाद संवाददाता के अनुसार ढाई घाट पुल के आगे शाहजहांपुर व बदायूं जाने वाले मार्ग पर गांव चौरा के पास मुख्य मार्ग पर 3 फिट से अधिक पानी बह रहा है। गांव भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर भी कई जगह पानी चल रहा है। नगला बसोला व भगवानपुर विद्यालय जाने वाले अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है। गांव समैचीपुर चितार में ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है| गांव पैलानी दक्षिण व कमथरी जाने के लिए मार्गों पर पांच फिट से अधिक पानी भर गया है। गांव जटपुरा कैलयाई विद्यालय में भी पानी पहुंच गया है।
गंगा-रामगंगा का जल स्तर
गंगा का जलस्तर : 137.00 मीटर दर्ज किया गया| जबकि नरौरा बाँध से 68412 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|  रामगंगा का जलस्तर : 134.95 रिकार्ड किया गया| वहीं रामगंगा में 4355 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments