Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना की वजह से कला साधकों का हुआ नुकसान

कोरोना की वजह से कला साधकों का हुआ नुकसान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को भाजपा नेत्रीं डॉ० रजनी सरीन के लोहाई रोड़ स्थित आवास पर संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी नें पत्रकारों से वार्ता की| जिसमे उन्होंने कहा कि कहा वर्तमान समय में कलाकारों की आर्थिक संकट पर सरकार और संस्कार भारती ने अनेक सुविधाएं दी अखिल भारतीय स्तर पर कला साधकों ने कला के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम द्वारा फंड एकत्रित करके आर्थिक सहायता प्रदान की| जिले में दादा चंद्रशेखर (भारतीय पाठशाला में मानस मंच पर होने वाली श्री आदर्श रामलीला मंडल के संस्थापक) सहित कई लोगों ने कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये| सरकार ने सूचना एवं सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पेंशन योजना में कलाकारों की सहायता की अपने प्रवास काल में फर्रुखाबाद नगर में पंडित ललित पिया, हाजी विलायत अली स्वo दादा चंद शेखर शुक्ला, आचार्य ओम प्रकाश मिश्र कंचन, अतुल कपूर को याद किया|  जिन्होंने संस्कार भारती को वट वृक्ष बनाया आज नई पीढ़ी के कंधे पर कला संस्कृति को आगे ले जाने का संकल्प लिया| बाबा योगेंद्र जी ने कहा कि कोरोना की वजह से कला साधकों का बहुत नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि वह आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव बना रहें है| वह 95 वर्ष की अवस्था में भी सक्रिय होकर कार्यकर रहें है| डॉ० रजनी सरीन नें सभी का स्वागत किया|
संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, सचिव अरविद, रविंद्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय, अर्पण शाक्य, उदय पाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments