Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेरल से आये दम्पति निकले कोरोना पॉजिटिव

केरल से आये दम्पति निकले कोरोना पॉजिटिव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में लोगो की लापरवाही कही फिर एक बार जान पर संकट पैदा ना कर दे| जिसका ताजा उदाहरण देखनें को मिला जब केरल से आये दम्पति कोरोना संक्रमित निकले|  जिससे स्वास्थ्य महकमें में भी हड़कंप है|
थाना कमालगंज के ग्राम देवरान गढिया निवासी कई लोग केरल से अपनेगाँव आयें| जिसकी जाँच की गयी तो एक दम्पत्ति कोरोना संक्रमित मिला| रास्ते में उनका आरटीपीसीआर टेस्ट आगरा में हुआ था| जिसकी रिपोर्ट मिलने पर गाँव में दहशत फैल गयी| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें पूरे गाँव के कोरोना टेस्ट करनें के निर्देश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments