Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर चालक नें फांसी लगाकर दी जान, जेब में मिला सुसाइड नोट

ट्रैक्टर चालक नें फांसी लगाकर दी जान, जेब में मिला सुसाइड नोट

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) ट्रैक्टर चालक नें फांसी लगाकर जा दे दी और उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला| जिसमे लिखा की मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार हूँ|
पड़ोसी जनपद मैनपुरी के चौकिया बलदेव निवासी 21 वर्षीय राहुल पुत्र रघुराज यादव ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था| बीते 24 अगस्त को वह घर से बसपा नेता के धीरपुर स्थित भट्टे पर ट्रैक्टर चलानें का कार्य करता था| गुरुवार को दोपहर लगभग 11 बजे वह भट्टे से लगभग 400 मीटर दूर कंज के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया|
जानकारी होनें पर उसके पिता रघुराज व भाई अनुज यादव मौके पर आ गये| पुलिस नें शव की तलाशी ली तो उसकी जेब  में एक सुसाइड नोट निकला| जिसमे लिखा था कि आज हम अपनी मौत करनें जा रहें है| हम अपने पूरे होश में बता रहा हूँ कि मेरी मौत का जुम्मेदार कोई नही है| बल्कि हम खुद खुदकुशी कर रहें है| क्योंकि हम इस संसार से बहुत परेशान हो चुका हूँ| मम्मी-पापा और मेरे मित्रों कोई रोना नही| हमारा आपका इतना ही साथ था|  किसी के नाम रिपोर्ट मत लिखाना   उपनिरीक्षक बलराज भाटी  नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments