Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगांवों के विकास कार्य में तेजी लायें ग्राम प्रधान

गांवों के विकास कार्य में तेजी लायें ग्राम प्रधान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खंड विकास अधिकारी गगन दीप नें क्षेत्र के ग्रामों में विकास कार्यो की हकीकत को परखा और प्रधानों से विकास कार्य में तेजी लानें के निर्देश दिये|
गुरुवार को बीडीओ गगन दीप नें ग्राम खुटिया का निरीक्षण किया| जहाँ पुरानें नाले को टूटा देख बीडीओ भड़क गये उन्होंने जल्द ही नाला निर्माण करानें के निर्देश दिये| इसके साथ ही ग्राम सराह में चकरोड मार्ग को देखा जो पूर्ण था उसे भी जल्द पूर्ण करानें के निर्देश दिये| इसके साथ ही ग्राम खंडौली में ग्राम प्रधान को बारात घर व बाउंड्री बाल बनाये जानें के निर्देश दिये| इसी गाँव की गौशाला की व्यवस्था को भी परखा| अशोक दुबे, राजीव प्रजापति, प्रबल प्रताप सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments