Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइकों की भिडंत में एक की मौत, अधिवक्ता गंभीर

बाइकों की भिडंत में एक की मौत, अधिवक्ता गंभीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ट्रक को ओवर टेक करनें के चक्कर में बाइकों की आमने-सामने  की भिंडत हो गयी| जिसमे दोनों बाइक सबार गंभीर रूप से जख्मी हो गये|उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ एक बाइक सबार मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे  बाइक  सबार अधिवक्ता को गंभीर रुप से जख्मी होनें पर प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढिया नाशा पुलिया के निकट ट्रक को ओबर टेक करनें के चलते कोतवाली फतेहगढ़ नौगंवा कैंट निवासी गौरव तिवारी पुत्र अशोक तिवारी व शहर कोतवाली के खटकपुरा सिद्दीकी निवासी 40 वर्षीय सलीम कुरैशी पुत्र मुन्ना कुरैशी की बाइकें आमने सामने से भिंडत हो गयी| जिसमे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये| पुलिस नें उन्हें लोहिया अस्पताल  में भर्ती कराया| लोहिया अस्पताल के ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें सलीम को मृत घोषित कर दिया| जबकि गौरव तिवारी को रिफर कर दिया गया| गौरव सेल्स टेक्स अधिवक्ता हैं| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments