Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसबीआई से कैश गायब होनें में सफाई व कैंटीन कर्मी पर एफआईआर

एसबीआई से कैश गायब होनें में सफाई व कैंटीन कर्मी पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भारतीय स्टेट बैंक से कैश गायब होनें के मामले में कैशियर नें बैंक के सफाई कर्मी व कैंटीन संचालक सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
बीते दिन कस्बे की एसबीआई शाखा के कैश काउन्टर से चार लाख 40 हजार 870 रूपये की नकदी गायब हो गयी थी| घटना के समय कुछ देर के लिए सीसीटीवी भी बंद  मिला| जिससे अब किसी बैंक कर्मी के शामिल होनें का शक गहरा|  बैंक के कैशियर रिषभ कटियार नें बैंक के सफाई कर्मी संदीप कुमार व कैंटीन बॉय भानू व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कराया है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments