Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसबीआई के कैश काउंटर से गायब हुए चार लाख

एसबीआई के कैश काउंटर से गायब हुए चार लाख

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बुधवार दोपहर लंच के दौरान खाली पड़े कैश काउटर से चार लाख रूपये गायब गो गये| पुलिस नें जब घटना की पड़ताल की तो पता चला कि घटना के समय दो मिनट के लिए सीसीटीवी बंद मिला| जिससे किसी विभागीय कर्मी की मिली भगत का शक गहरा गया है|
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में महेश नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक रवि प्रताप मैनेजर बीमारी के चलते अवकाश पर चल रहें है| लिहाजा कार्यवाहक मैंनेजर के पद पर आलोक शुक्ला की तैनाती थी| वहीं कैश काउन्टर पर ऋषभ कटियार की डियूटी थी| दोपहर दो बजे कैशियर लंच करनें के लिए चले गये|
उसी समय काउन्टर पर रखे 4 लाख 40 हजार 870 रूपये गायब हो गये| वापस कैशियर जब अपनी सीट पर पंहुचे तो पता चला कि नकदी गायब है| जिस पर कार्यवाहक बैंक मैनेंजर नें पुलिस को सूचना दी| सूचना के बाद सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर गौर, प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच की| जाँच में पता चला कि जिस समय रूपये गायब हुए उस समय दो मिनट के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे| जिससे किसी बैंक कर्मी की मिली भगत होनें का शक गहरा गया है| प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि जाँच की जा रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments