फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बुधवार दोपहर अचानक गिरी आकाशीय बिजली नें बालिका की जिन्दगी का दीया बुझा दिया| बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुडिया मऊ रशीदाबाद निवासी 15 वर्षीय शिवानी पुत्री सुग्रीव अपने घर के आंगन में चारपाई पर बैठकर चावल खा रही थी उसी समय मौत बनकर आकाशीय बिजली उनके ऊपर तेज आबाज के साथ उसके ऊपर गिरी| जिससे शिवानी की मौके पर ही मौत हो गयी| शिवानी की मौत होनें से उनके परिजनों में कोहराम मच गया| ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी| सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल उज्जवल गुप्ता पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
तहसीलदार प्रदीप कुमार नें बताया कि बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| उसकी रिपोर्ट आनें के बाद परिजनों को शासन से मिलने वाली सहायता दी जायेगी|