करंट से युवक की मौत, एसडीओ-जेई समेत चार पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विधुत विभाग की लापरवाही से लोगों के घरों में हाई-टेंशन लाइनका करंट घरों में दाखिल हो गया| जिसकी चपेट में आनें से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| घटना में लापरवाही के आरोप में बिजली विभाग के एसडीओ, जेई सहित चार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटा मौधा निवासी 19 वर्षीय शीलू यादव पुत्र सत्यपाल सिंह यादव घर के भीतर दो बजे खाना खा रहा था| उसी दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन का करंट घरों में दाखिल हो गया| जिससे गाँव में अफरा-तफरी मच गयी| अचानक तार टूट कर शीलू के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| मृतक शीलू के पिता सत्यपाल नें दर्ज कराये गये मुकदमें में एसडीओ रघुनाथ सिंह, अवर अभियंता दीपक सिंह, लाइनमैंन रोहित व एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है| सत्यपाल नें आरोप लगाया कि इन्ही अधिकारियों और कर्मचारियों क लापरवाही से शीलू की जान गयी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| जाँच दारोगा मोहित मिश्रा को दी गयी है|