हिन्दू समाज की जड़ों को मजबूत कर रहा विहिप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हाउस में विश्व हिन्दू परिषद का 57 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया| इसके साथ ही विहिप की विशेषताओं से सभी को अवगत कराया गया|
संतो ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व हिन्दू चिंतक दिलीप दुबे नें सभी को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के कारण व विश्व हिंदू परिषद किन-किन क्षेत्रों में कार्य कर रहा है इसकी विस्तृत जानकारी दी| जिला संघचालक डॉ० सुबोध वर्मा  नें भी आगंतुकों को लोगों को हिंदुत्व से अवगत कराया|
कार्यक्रम में बताया कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण, ग्राम शिक्षा मंदिर आदि के क्षेत्रो में एक लाख से अधिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से विहिप हिंदू समाज की जड़ो को मजबूत कर रहा है। जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम, सुशील चौहान, शुभम सर्वेश्वर, दिनेश तोमर, राघव भदौरिया, राजीव प्रताप आदि रहे|