मानदेय नही बढ़ा तो कार्य बहिष्कार करेंगे मीटर रीडर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल निकालनें वाले मीटर रीडर इन दिनों आंदोलित होते जा रहे है| रविवार को उन्होंने बैठक कर घोषणा करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनका मानदेय बढोत्तरी नही की गयी तो कार्य बहिष्कार भी होगा| फतेहगढ़ के नेकपुर पुल के निकट एक हास्पिटल में आयोजित बैठक में मीटर रीडरों नें आन्दोलन की रणनिति पर चर्चा की| दरअसल जिले में कुल 186 मीटर रीडर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है| जिन्हें मानदेय के रूप में लगभग 5500 रूपये मिलते है| जिससे उनका गुजारा नही हो पा रहा है| लिहाजा उन्होंने मानदेय 18000 दिये जाने की मांग की|
मीटर रीडरों ने कहा कि यदि जल्द ही उनका मानदेय नही बढ़ा तो कार्यबहिष्कार किया जायेगा| इस दौरान मीटर रीडर शिव त्रिवेदी, विष्णु सिंह, विनोद कुमार, राहुल दीक्षित, विक्रम सिंह अभय शुक्ला आदि रहे|