गौटिया में फौजी के घर डकैती डालनें की बना रहे थे योजना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पुलिस नें डकैती डालनें की योजना बना रहे तीन आरोपियों को दबोच लिया| जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गये|
थाना पुलिस के अनुसार बरुआ मोड़ के निकट डकैती की योजना बनाने में आरोपी चंदन प्रताप सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी सीढेचकरपुर राजेपुर, श्याम प्रताप पुत्र सुखवीर सिंह निवासी बहादुरपुर, सचिन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बरुआ को पुलिस नें तमंचा कारतूसों व कार सहित गिरफ्तार कर लिया| जबकि मौके से पुलिस को चकमा देकर आरोपी आदेश पुत्र सरनाम सिंह निवासी रामपुर राजेपुर व जगदीप सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी बरुआ राजेपुर फरार हो गये|
पुलिस के अनुसार आरोपी ग्राम गौटिया में फौजी के घर डकैती डालनें की योजना बना रहे थे|