विशेष अभियान में 34 हजार को वैक्सीन लगानें का लक्ष्य

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जिले में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की हरसंभव कोशिशें जारी हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जनपद वासियों को बचाने के लिए एक बार फिर 27 अगस्त (शुक्रवार) को जिले में विशेष टीकाकरण मेगा अभियान चलेगा |
सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा नें बताया कि टीकाकरण के विशेष मेगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के हर क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी पात्र लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी लें। ऐसे कोई भी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है,लेकिन अभी तक कोई टीका नहीं लगवाया है तो 27 अगस्त के विशेष अभियान के दौरान अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही और भी लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करें|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि इस बार जिले को 34 हजार 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है जिसको पिछले अभियानों के तरह ही पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा | डॉ. वर्मा ने कहा कि 3 अगस्त को हुए टीकाकरण अभियान में 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिस पर 32,525 लोगों ने अपने टीका लगवाया था |
उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक आयु के सभी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए पहचान पत्र और मोबाइल नंबर साथ लाना होगा । पंजीकरण टीकाकरण केंद्र पर भी किया जाएगा। टीका लगवाने के लिए लाभार्थी पहचान के तौर पर आधार, पैन, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, राशन कार्ड दिखा सकते हैं। एक मोबाइल नंबर पर चार सदस्यों को टीका लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिले में नवंबर तक शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में वृहद अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि यदि आपके परिवार में या आस पड़ोस में ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कोविड का टीका अभी तक नहीं लगवाया है, तो इस वृहद टीकाकरण अभियान में उन्हें टीका अवश्य लगवाएं । ऐसा करके हम स्वयं सुरक्षित रह सकते है तथा दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं ।
डॉ. वर्मा ने कहा साथ ही जिले की सभी सीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिबिल अस्पताल लिंजीगंज और डॉ. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में भी टीकाकरण किया जायेगा |