बहनें देर रात तक भाईयों के लिए खरीदती रहीं रक्षासूत्र

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भाई-बहन के अटूट प्यार के प्रतीक-पर्व रक्षा-बंधन की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले के विभिन्न नगरों व बाजारों में रंग-बिरंगी के साथ ब्रांडेड व चाइनीज राखी की दुकानें सजी रहीं। बहनों ने भाइयों की कलाई सजाने के लिए शनिवार को देर रात तक जमकर खरीदारी की। वहीं मिठाई की दुकानें भी सजी रहीं।
रक्षाबंधन का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर के नेहरु रोड़, रेलवे रोड, लोहाई रोड व फतेहगढ़ के चूड़ी वाली गली सहित अन्य बाजारों में रंग बिरंगी राखियों की स्थाई व अस्थाई दुकानें सज गई थीं। इतना ही नहीं दूर दराज रह रहे अपने भाइयों को जिन बहनों ने अभी तक राखी नहीं भेज पाई थीं वह डाक के जरिये अंतिम दिन शनिवार को भी भेजने में लगी रहीं। बाजारों में पूरे दिन गहमागहमी की स्थिति बनी रही। देर रात तक तरह-तरह मिठाई की दुकानें सजी रहीं।
मुसीबत का सफर तय कर भाईयों के घर पंहुची बहनें 
अधिसंख्य बहने रक्षा सूत्र बांधने के लिए सुसराल से रवाना हुई। कोई अपने वाहन से तो कोई बस आदि से भाइयों के घर पहुंच रही थीं। इसे लेकर बस अड्डा- रेलवे स्टेशनों पर भीड़ लगी रही। वीकेंड लाकडाउन से मिली छूट ने रक्षा बंधन पर्व में चार चांद लगा दिया। भारी भीड़ के बीच बहनों नें रोडबेज में सफर तय किया|