दीपक शुक्ला को रामनारायण पांडेय स्मृति सम्मान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विश्व फोटोग्राफी दिवस एशियन कंप्यूटर संस्थान फर्रुखाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि कला पारखी विजय यादव निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर छाया चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ छायाकार रविंद्र भदौरिया, युवा छायाकार अनुराग पांडेय रिंकू डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत ,मुकेश शुक्ला ने छाया चित्रों का अवलोकन किया नगर के समाचार पत्रों के प्रेस छायाकार सुरक्षा कर्मियों की तरह अपने कैमरे के साथ अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं सूर्य की पहली किरण के साथ नगर का विकास आम जनता की समस्याएं सामाजिक जीवन का दुख सुख दर्द विषम परिस्थितियों में चुनौतियां का सामना कर बाढ़ की त्रासदी प्रमुख सड़कें बढ़ती हुई जनसंख्या जाम की समस्या मेला दशहरा सांस्कृतिक गतिविधियां आजादी के 75 वर्ष में शहीदों को नमन कैसे समसामयिक जीवन के साक्षी छाया चित्रों की प्रदर्शनी का नगर वासियों ने अवलोकन किया वर्ष 2021 का सम्मान जेएनआई के ब्यूरो प्रमुख दीपक शुक्ला को स्वर्गीय रामनारायण पांडे स्मृति सम्मान दिया गया वरिष्ठ छायाकार रविंदर भदोरिया, सलीम अहमद दैनिक जागरण, विनय शुक्ला अमर उजाला, अक्षय दीक्षित व शकील खां हिंदुस्तान, गौरव तिवारी आज, युवा छाया का अनुराग पांडेय रिंकू, जेएनआई प्रमोद द्विवेदी भोले, शांतनु कटियार, लक्ष्मीकांत भारद्वाज समृद्धि न्यूज़, भानु शंकर वर्मा, राष्ट्रीय सहारा जितेंद्र दीक्षित (टिंकू) संदीप सक्सेना यूथ इंडिया कैमरे की अपनी पैनी नजर से नगर की जनसमस्याओं को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जो लोगों को लिए यादगार बन गई नगर के आम जनता वरिष्ठ नागरिक युवा कैमरे में इन्होंने सेल्फी के माध्यम से छाया चित्रों को कैद किया|
मुख्य अतिथि विजय यादव ने कहा फोटोग्राफी जोखिम भरा कार्य है समाज की भावनाएं भी फोटोग्राफर व्यक्त करता है एक फोटो एक हजार शब्दों की अभिव्यक्ति देता है| समाचारों के साथ फोटो अपनी अहम भूमिका अदा करता है|  उन्होंने जनपद के समाचार पत्रों के प्रेस फोटोग्राफरों को सम्मान भी दिया और कहा भविष्य में यदि कभी मौका मिला तो यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश स्तर का कराया जाएगा|
उन्होंने कहा यह दिन-रात कार्य करते हैं हमारा इन से आत्मीयता के संबंध है मैं सदैव इनकी सेवा के लिए तैयार रहते हैं उन्होंने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मीडिया कर्मियों एवं प्रेस फोटोग्राफरों को मंगल शुभकामनाएं भी दी|  इस अवसर पर डॉ. रामकृष्ण राजपूत, राजेश निराला, वरिष्ठ फोटोग्राफर रविंदर भदौरिया, चंद शेखर कटियार, मुकेश शुक्ला, ज्ञानी गुरुबचन सिंह ने फोटोग्राफी के विकास की यात्रा फोटोग्राफी की क्रांति पर विचार व्यक्त किये| सुरेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत किया|  युवाओं ने आकांक्षा सक्सेना, अनुराग अग्रवाल, प्रीति तिवारी, उपकार मणि ,आलोक त्रिवेदी आदि ने फोटोग्राफी प्रदर्शनी देखकर अपनी अभिव्यक्ति प्रदान की|