दुकान में सीसीटीवी जरुर लगायें सराफा व्यापारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शासन की ओर से मिले निर्देश और व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के द्वारा सर्राफा व्यापारियों के साथ सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस ने उन्हें हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया। सुरक्षा का वादा करते हुए हर स्तर पर मदद करने को कहा गया।
थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें थाना परिसर में क्षेत्र के सराफा कारोबारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा को लेकर जागरूक किया| उन्होंने कहा कि जितने भी सर्राफा व्यापारी हैं, उनके कारोबार की सुरक्षा को देखते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा जरुर लगायें। इसके अलावा पुलिस इन दुकानों की सुरक्षा के लिए गश्त कराना अनिवार्य करेगी। साथ ही जिस कारोबारी को भी अपने कैश या ज्वेलरी को लाने ले जाने के संबंध में सुरक्षा की आवश्यकता हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। अगर कोई भी व्यापारी कैश जमा करने के लिए बैंक जाता है तो वह पुलिस की सुरक्षा ले सकता है।
सभी कारोबारियों से किसी भी संदिग्ध की दिखाई देने या ऐसे तत्वों पर नजर रखकर पुलिस को सूचना देने की भी अपील की। उन्होंने कहा की कैश ले जाते समय हैलमेट जरुर पहने सराफा व्यापारी | जिससे बदमाश आँखों में मिर्ची नही डाल सकेंगे|  ललित सक्सेना, दिनेश वर्मा, सुजीत कुशवाहा, लल्ला सिंह, सोनेलाल सक्सेना, रमेश सक्सेना, रोशनलाल, मोनू वाजपेयी,  अनुराग सिंह, अशोक वाजपेयी आदि सराफा व्यापारी रहे|