गोंडा में जनता दर्शन के दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदार को बंधक बनाने का प्रयास

CRIME LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन

डेस्क:जनता दर्शन के दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता करने के साथ ही बंधक बनाने का प्रयास किया गया। मामले में छह नामजद व 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआइआर कराई गई है।

तहसीलदार सदर डा. पुष्कर मिश्र ने बताया कि तहसील में बंधक जमीन का हस्तांतरण बिना अनुमति के नाबलिग बच्चों के नाम बैनामे की दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यों पर रोक है।कुछ अधिवक्ता न्यायालय पर बिना सुनवाई के ही आदेश पारित कराने के साथ ही गलत कार्य के लिए काफी दिनों से दबाव बना रहे थे। ऐसा करने से मना करने पर  अधिवक्ताओं ने उनसे मिलने के लिए समय मांगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन व निर्वाचन कार्य की मीटिंग में होने के कारण कुछ देर बाद मिलने की बात कही गई थी। इससे नाराज होकर अधिवक्ता मीटिंग कक्ष में जबरन घुस आए और शोर शराबा किया। तहसीलदार के मुताबिक वह तहसील सभागार में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार व अमित यादव के साथ जनता दर्शन में जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इसी बीच अधिवक्ता घुस आए और कुर्सी व मेज तोड़ने लगे। यही नहीं उनके व नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता करने के साथ ही बंधक बनाने का प्रयास किया।किसी तरह बचकर उन्होंने घटना की सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व डीएम को दी। फोर्स पहुंचने के बाद अधिवक्ता छोड़कर चले गए। तहसीलदार सभागार में हुई घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई।

तहसीलदार ने बताया कि छह नामजद व 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआइआर कराई गई है। नगर कोतवाली आलोक राव का कहना है मुकदमा होने की पुष्टि की है। उधर सदर तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां मुख्य गेट के साथ ही अफसरों के कार्यालय सामने पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। तहसील में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी कराई जा रही है।