रक्षाबंधन के लिए बहनों नें शुरू की राखियों की खरीदारी

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर के बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां बिकनी शुरू हो गई हैं। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए राखियों की बाजार में खरीददारी करने में जुट गई हैं। बाजार में एक से एक सुंदर राखियां उपलब्ध हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए अलग-अलग डिजायन की राखियां पसंद कर रही हैं। राखी के अलग-अलग डिजाइन के बीच बहनों में स्टोन वाली राखियों काफी क्रेज है। अभी अधिकतर बहनें जनपद से दूर बैठे भाईयों को राखी कोरियर या डाक सेवा से भेज रही है| ताकि ठीक समय पर उनकी राखी भाईयों की कलाई तक पंहुच जाये|
नगर में जगह-जगह राखियों की दुकानें सड़क किनारे सज गयी हैं| शहर के नेहरु रोड व रेलवे रोड़ पर सर्वाधिक दुकाने सजी थी| वहीं बच्चों के बीच डोरेमोन, छोटा भीम, बेन टेन, मोटू पतलू, बार्बी डॉल और डबलू बबलू सहित म्यूजिक-लाइट्स राखी फेमस हैं, जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक उपलब्ध हैं। पवित्र धागों के इस त्योहार में बदलते समय के साथ-साथ कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसमें एक है राखी के डिजाइन। समय के साथ-साथ राखी का बदलता स्वरूप बाजारों में अलग-अलग रूप-रंगों में उपलब्ध है। भाईयों ने बहनों के लिए गिफ्ट खरीदना भी शुरू कर दिए हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा बांधे जानी वाली एक डोर में संसार की सारी खुशियां समाई होती है, वहीं भाईयों में भी त्यौहार को लेकर उत्साह होता है।