फालोअप: छाती व गर्दन पर गंभीर चोट आनें से हुई थी युवक की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग तीन दिन पूर्व सड़क किनारे पड़े मिले युवक की शिनाख्त नही हो सकी| पुलिस नें 72 घंटे गुजर जानें के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया|
विदित है कि 9 अगस्त को कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गैसिंगपुर भट्टे के निकट इटावा-बरेली हाई -वे के किनारे एक युवक का शव पानी के गड्डे में पड़ा मिला था| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी थी| पुलिस नें 72 घंटे तक उसकी शिनाख्त का प्रयास किया| लेकिन जब उसकी शिनाख्त नही हुई तो गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया|  शव का पोस्टमार्टम डॉ. शोमेश अग्निहोत्री नें किया| जिसमे मृतक के शव पर छाती और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान मिले| जिसके कारण मौत होना बताया गया|
प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिन्द नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया गया शव की शिनाख्त अभी नही हो सकी है| प्रयास किया जा रहा है|