Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में उफान, गांवों में फिर बहकर आयीं मुसीबत

गंगा में उफान, गांवों में फिर बहकर आयीं मुसीबत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) गंगा एक बार फिर उफान मारनें लगीं| जिससे ग्रामीणों के घरों में दोबारा पानी दाखिल हो गया| ग्रामीण अपनी छतों पर गुजर कर रहें है|
बुधवार को गंगा का पानी एक बार फिर बढ़ जानें से तराई क्षेत्र के गांवों में हलचल फिर तेज हो गयी है| राजेपुर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गाँव गंगा के बढ़े पानी की जद में फिर आ गये है| बदायूं रोड चित्रकूट डीप, राजेपुर कस्बा तिराहे के निकट डिप पर 2 फुट पानी बह रहा है वही अलीगढ़, राजेपुर, भुडिया भेड़ा, जुगराजपुर, रामपुर, सबलपुर, शीश राम की मड़ैया, अंबरपुर, चित्रकूट, जमापुर व गांधी में पानी पहुंच गया है|
ग्रामीणों को खेती मक्का मूंगफली की फसलें भी नष्ट हो गई है| पशुओं के लिए चारा भी नहीं मिल रहा है| लोग गांव से 10 से 12 किलोमीटर दूरी पर साइकिल से घास लेने जा रहे हैं| ग्रामीणों के घरों के निकट शौचालय में भी पानी भर गया है|
तीन दर्जन से जादा गांवों की बिजली गुल
बाढ़ एक चलते जल भराव से विधुत विभाग नें लगभग तीन दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी| जिससे यह गाँव अँधेरे  में डूब गयें है| क्षेत्र के गांव भुडिया भेड़ा, इमादपुर सोमवंशी, वमियारी, बरुआ, जवाहरपुर, लायकपुर, अंबरपुर, गोटिया पूर्वी, गोटिया पश्चिमी, जमापुर, जोगराजपुर, सबलपुर कंचनपुर से शीशराम की मड़ैया, गढ़िया महमदपुर, आशा की मढैया, जगतपुर, रामपुर, उदयपुर, गांधी ,चित्रकूट, खानपुर, कुतलूपुर कुबेरपुर, रतनपुर,  सवलपुर, भाऊपुर, हरिहरपुर, वीरपुर, दौलतपुर, चकई, कुसमापुर व वीरपुर की मड़ैया,  आदि लगभग 3 दर्जन गांव की विद्युत कर्मचारियों ने आपूर्ति बाधित कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments