Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWयूपी में अब केबल रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू

यूपी में अब केबल रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू

लखनऊ:उत्तर प्रदेश  के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत मिल गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक दिन का कर दिया है। अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू सिर्फ रविवार को रहेगा। यानि सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। 14 अगस्त से यह निर्देश प्रभावी हो जाएगा। निर्देश दिए गए हैं कि सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। इसी के साथ सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाद कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। रविवार को पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इसी के साथ रविवार को छोड़कर तत्काल प्रभाव से कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे गई है। कोचिंग संस्थानों कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments