विधुत वाइपर टूटनें से तीन घंटे खड़ी रही एक्सप्रेस, बेहाल हुए यात्री

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कानपुर से कासगंज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन कमालगंज स्टेशन निकलते ही विधुत वाइपर टूटने से खड़ी हो गयी| तकरीबन तीन घंटे बाद पंहुचे डीजल इंजन से डिब्बो को आगे रवाना किया गया|
कमालगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम लगभग 6 बजे कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन पंहुची| चलने के दौरान गुमटी संख्या 134 के निकट विधुत वाइपर अचानक इलेक्ट्रिक तारों में उलझ गया| जिससे वाइपर और विधुत तार टूट गये| तार टूटनें से निकली चिंगारी से गाड़ी में चीख-पुकार मच गयी|
चालक बलवीर सिंह व संतोष कुमार झा व गार्ड प्रहलाद सिंह मीना नें गाड़ी रोंककर स्टेशन मास्टर अनुराग को सूचना दी| जिसके बाद तकनीकी विभाग की टीम मौके पर आ गयी| लेकिन कई घंटे के प्रयास के बाद भी सप्लाई शुरू नही की जा सकी| जिसके बाद फर्रुखाबाद से डीजल इंजन मंगाया गया तब कही जाकर यात्रियों को तीन घंटे 8 मिनट पर लगभग 9:14 बजे रवाना किया| वहीं एक्सप्रेस के इंजन में इलेक्ट्रिक का सुधार कार्य अभी चालू है| भीषण गर्मी में यात्री बेहाल नजर आये|