Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोलाछाप के इंजेक्शन से बालक की मौत

झोलाछाप के इंजेक्शन से बालक की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) झोलाझाप चिकित्सक के इलाज से मासूम बालक को जान से हाथ धोना पड़ा| ग्रामीणों नें जमकर हंगामा किया| पुलिस नें झोलाछाप चिकित्सक को हिरासत में ले लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम भुडडन की मडैया निवासी सतपाल का 5 वर्षीय अंशुल को हल्का बुखार आया| जिसके बाद जमापुर डॉ० वीके कुशवाह के पास दवा दिलानें गया| झोलाझाप चिकित्सक नें उसके दो इंजेक्शन लगा दिये| जिससे उसकी हालत खराब हो गयी| कुछ मिनट में ही उसकी मौत हो गयी|  सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| ग्रामीणों और महिलाओं नें हंगामा किया| पुलिस नें परिजनों को समझाकर शांत किया| पुलिस नें आरोपी झोलाछाप को हिरासत में ले लिया| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जाँच दारोगा जितेन्द्र चौधरी को दी गयी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments