Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमपीडब्लू को मिले वैलनेस उपकेद्रों में संबिदा का पद

एमपीडब्लू को मिले वैलनेस उपकेद्रों में संबिदा का पद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को उत्तर प्रदेश एमपी डब्लू एसोसिएशन के द्वारा भाजपा कार्यालय पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया|
जिलाध्यक्ष बीजेपी को दिये गये ज्ञापन में एमपीडब्लू के पदाधिकारियों नें मांग रखते हुए कहा कि भारत सरकार के मेमोरेंडम के अनुसार बीते 3 जनवरी 2011 के आधार पर लगभग 3500 संविदा एमपीडब्लू को हाई रिस्क वाले स्थानों पर संक्रमण रोग की रोंकथाम के लिए नियुक्ति दी गयी थी|  इसके बाद तीन वर्षों तक विभागीय कार्य भी किया| साथ ही भारत सरकार के द्वारा साफ किया गया कि यह योजना केबल 3 वर्षो तक ही है| वहीं राज्य सरकार हम संविदा कर्मियों की निरंतरता बनाये रखनें के लिए इन्ही तीन वर्षों में विभागीय रिक्त पदों को सृजन कर इनकी तैंनाती आगे भी कर सकती है| जब संगठन के पदाधिकारी अभी भी हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यरत है|
लिहाजा उन्होंने मांग रखी कि संविदा एमपीडब्लू को एक वर्षीय विभागीय प्रशिक्षण कराकर हेल्प एंड वैलनेस उपकेद्रों पर नियुक्त किये जाने की मांग की गयी| जिलाध्यक्ष अतुल पाल, आशीष, संदीप कुमार, अजय राजपूत, अमित दुबे, रोहित तिवारी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments