फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को बाढ़ से धीरे कटरी धर्मपुर गौशाला का निरीक्षण करनें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह जोसफ सायरिल बम्फोर्ड (जेसीबी) पर सबार होकर पंहुचे| उन्होंने निरीक्षण में अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
गौशाला निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि बाढ़ का पानी आ जाने से गेट के पास की बाउन्ड्रीवाल गिर गई है। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर भारत प्रसाद को तत्काल निर्माण कराने के निर्देश दिये।
मैनेजर दिनेश कुमार ने उन्हें बताया कि वर्तमान में 400 गोवंश है। डीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि गोवंश को समय पर चारा, दाना, पानी दिया जाये अन्यथा की दशा में सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बीडीओ बढ़पुर भारत प्रसाद को गोवंश सेड एवं भूसा गोदाम तेजी के साथ निर्माण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा,दाना आदि पाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे|