Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर ट्रक नें बाइक सबार युवक को कुचला, मौत

हाई-वे पर ट्रक नें बाइक सबार युवक को कुचला, मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सबार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें ट्रक को कब्जे में ले लिया वहीं चालक मौके से फरार हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी 20 वर्षीय अजीत पुत्र धनश्याम शर्मा बाइक से अपने भाई जीतू के साथ जनपद हरदोई के के ग्राम रिसौली गया था| वहां से वह घर वापस लौट रहा रहा था| मंगलवार को जब वह थाना राजेपुर के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम डबरी के निकट से गुजर रहा था तो तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबार भाईयों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे अजीत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसका भाई जीतू मामूली चुटहिल हो गया| ट्रक चालाक ट्रक छोड़कर फरार हो गया| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने ट्रक को कब्जे में ले लिया|
थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments