Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअभाविप 150 स्थानों पर फहरायेगी तिरंगा

अभाविप 150 स्थानों पर फहरायेगी तिरंगा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी स्वंत्रता दिवस पर जनपद में होनें वाले कार्यक्रमों का पोस्टर विमोचन किया| इसके साथ ही बताया कि एबीवीपी आगामी 15 अगस्त को जिले भर में लगभग 150 स्थानों पर तिरंगा फहरायेगी |
आवास विकास में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में एबीवीपी नें एक गाँव, एक तिरंगा और एक कार्यकर्ता के विषय पर अवगत कराया| जिला संगठन मंत्री ज्ञानेद्र सिंह नें कहा कि स्वाधीनता के अमृतवर्ष में प्रवेश करते हुए  संगठन देशभर की इकाई 1,28,335 जगहों पर ध्वजा रोहण करेगी| वहीं जनपद में 150 जगहों पर तिरंगा फहराया जायेगा |
जिला संयोजक शिवम कुशवाहा नें बताया कि संगठन स्वाधीनता के 75 वें वर्ष में इंटर्नशिप, शोभायात्रा, सोशल मीडिया अभियान, अकिर्तित नायक पर लघु फिल्म आदि का आयोजन भी करेंगी| जिला मीडिया प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रन्जुल तिवारी नें बताया कि अभाविप आगामी दो वर्षों तक बड़े अभियानों को लेनें का लक्ष्य लिया|  जिला छात्रा प्रमुख व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राशि अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष प्रशांत कटियार, सर्वजीत वाजपेयी, उज्ज्वल, कुश व हर्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments