Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूसा निकालनें गयी महिला की सर्प दंश से मौत

भूसा निकालनें गयी महिला की सर्प दंश से मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) घर में भूसा भरनें गयी महिला को जहरीले सर्प नें काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर निवासी 40 वर्षीय गुनी पत्नी कुलदीप घर के कमरें में भूसा निकालनें के लिए गयी थी| तभी उसे जहरीले सांप नें काट लिया| देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गयी| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे तो उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|  घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| मृतका के एक 18 वर्षीय पुत्री प्रिया, 14 वर्षीय पुत्र ज्ञानू, 12 वर्षीय पुत्र मोनू, 5 वर्षीय पुत्री पूर्वी है| पुलिस नें शव का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments