फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोमवार को अचानक खाद दुकान पर विभागीय अधिकारियों की छापेमारी से हड़कंप मच गया| कई दुकानदार दुकानें बंद कर खिसक भी गये|
कृषि विभाग की टीम ने किसानों र्को गुणवत्तायुक्त उर्वरक की उपलब्धता व निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित कराने के लिए छापेमारी अभियान चलाया।तहसील अमृतपुर क्षेत्र में उप संभागीय कृषि अधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा गंगापार की खाद दुकानों पर छापेमारी की गयी| क्षेत्र की राजपुर, गुजरपुर, अमृतपुर में खाद दुकानों पर भंडारण की स्थिति को देखा| किसानों से बिक्री दर के विषय में जानकारी ली| छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टाक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए।