Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठाकुरद्वारा मंदिर की भूमि पर अबैध कब्जे की डीएम से शिकायत

ठाकुरद्वारा मंदिर की भूमि पर अबैध कब्जे की डीएम से शिकायत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नवदिया कानपुर रोड पर
स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर की भूमि पर दबंगों द्वारा अबैध कब्जे की शिकायत की गयी| साधू-संतों नें इस सम्बन्ध में डीएम से भेट कर भूमि खाली करानें की मांग की है|
सोमवार को कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे मंदिर के महंत ज्ञानदास, विनेश्वरदास, अजय दास, झुनकू दास,रामदास व संत सरजूदास नें जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया| जिसमे मांग करते हुए कहा कि ठाकुरद्वारा मंदिर की कुल 12 डिसमिल भूमि पर ग्रानगंज  के कुछ दबंगों के अबैध कब्जा कर लिया है| लिहाजा दबंग मन्दिर की भूमि पर दुकानों  का निर्माण कर संचालन भी कर रहें है| दगो द्बंवारा कब्जा की गयी भूमि मंदिर के गौवंशों के लिए थी| जिससे अब अवैध कब्जा होने से मंदिर के गोवंश पालने में समस्या हो रही है| संतों ने मंदिर की भूमि दबंगो के चंगुल से मुक्त करानें की मांग की|  बीजेपी मंडल प्रभारी अमन गुप्ता, गगन दुबे, राजन गुप्ता आदि रहे।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments