Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वास्थ्य कर्मियों को सिखाये आग बुझानें के गुर

स्वास्थ्य कर्मियों को सिखाये आग बुझानें के गुर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को लोहिया पुरुष अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी की निगरानी में आग बुझानें के गुर सिखाये गये| इसके साथ ही मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों से इसका अभ्यास भी कराया गया |
डॉ.राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी के सामने अस्पताल परिसर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीके त्रिपाठी के नेतृत्व में दमकल की टीम पंहुची| उन्होंने विभिन्य प्रकार के गुर आग बुझाने के सिखाये| पहले घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगायी उसके बाद और सूती कपड़ा पानी में भिगोकर सिलिंडर में उस जगह मारा जिस जगह से गैस निकलरही थी और आग बुझ गयी| अग्निशमन अधिकारी बीके त्रिपाठी ने कहा कि आपके सिलेंडर में यदि आग लग जाए तो उसे जमीन पर कभी नही गिरायें| जमीन पर गिरानें से सिलेंडर गर्म होकर फट सकता है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments