Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEखबर का असर: मगरमच्छ को जान से मारनें में एक दर्जन पर...

खबर का असर: मगरमच्छ को जान से मारनें में एक दर्जन पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) काली नदी से निकलकर खेत में आये मगरमच्छ को ग्रामीणों द्वारा बेहरहमी से मौत के घाट उतारनें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था| जिस पर जेएनआई नें प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| जिसके चलते वन विभाग नें आरोपी एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी प्रभुदयाल पुत्र फौजदार के खेत में एक विशाल मगरमच्छ आ गया था| ग्रामीणों नें उसे फावड़ा, फरसा, लाठी-डंडो से बेहरहमी के साथ मारपीट कर लहुलुहान कर मौत के घाट उतार दिया था| मगरमच्छ को मौत के घाट उतारनें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिस पर जेएनआई नें प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया|
खबर का प्रकाशन होनें के बाद सोमवार को वन क्षेत्राधिकार उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक बलराज भाटी नें मौके पर जाकर जाँच की|
जिसके बाद वनरक्षक वीट प्रभारी धीरपुर अमित कुमार नें कोतवाली पुलिस को आरोपी ग्रामीण लल्लोप पुत्र वकील, विजनेश कुमार पुत्र संतोष, बड़ेलल्ला पुत्र बालिस्टर, गुलेल पुत्र डिप्टी, शिवमंगल पुत्र अवधेश, घुरूप पुत्र कलैक्टर के साथ ही 5-6 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस नें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
यह भी पढ़े-ग्रामीणों नें मगरमच्छ को बेहरहमी से उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments