Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश कभी भुला नहीं सकता शहीदों का त्याग-बलिदान

देश कभी भुला नहीं सकता शहीदों का त्याग-बलिदान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में उत्सव के रूप में ”आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया गया । जिसमे शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के साथ दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|  आयोजित कार्यक्रम ”आज़ादी के अमृत महोत्सव” के 9 अगस्त को काकोरी घटना की वर्षगाँठ के अवसर पर डीएम मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व भोजपुर विधायक नें शहीद कौशलेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यापर्ण किया व सैनिक कल्याण कार्यालय फतेहगढ़ में देश के क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये।
राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ के सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजपूत रजीमेन्ट फतेहगढ़ के सैनिकों द्वारा पाइप बैण्ड की धुन का जोरदार प्रदर्शन किया गया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में आयोजित राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। विधायक अमृतपुर ने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सभी प्रण ले कि देश हित में काम कर देश को अगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।
डीएम ने कहा कि इन महान बलिदानियों, वीर शहीदों के आदर्शो, संघर्षो व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता, अखण्डता, अक्षुण्णता बनाए रखने के लिए संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। आजादी में वीरगति प्राप्त शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनका त्याग-बलिदान देश कभी भुला नहीं सकता, वर्तमान युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। ।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश सह संयोजक व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष मंजू सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन समाजसेवी,  मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली,अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments