Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रामीणों नें मगरमच्छ को बेहरहमी से उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

ग्रामीणों नें मगरमच्छ को बेहरहमी से उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता)  खेतों में निकले विशाल मगरमच्छ को ग्रामीणों नें बेहरहमी से फावड़े आदि से काटकर मौत के घाट उतार दिया| अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिससे खलबली मच गयी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर के मजरा मानंदाता में काली नदी से निकल कर एक मगरममच्छ खेतों में आ गया| मगरमच्छ के निकलनें की खबर पर काफी बड़ी मात्रा में ग्रामीण एकत्रित हो गये| उन्होंने पुलिस या वन विभाग को सूचना देनें की जगह खुद उस बेजुबान जानवर पर लाठी, फरसा, फावडा आदि से टूट पड़े| उसकी जिंदा ही आँखे फोड़ दी और उस पर फावडे, लाठी व फरसा आदि से बेहरहमी से मार डाला|  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| जिससे हड़कप मच गया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments