Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नें दावेदारों को सौपा बूथ मजबूत करनें का जिम्मा

सपा नें दावेदारों को सौपा बूथ मजबूत करनें का जिम्मा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास पर एक विधानसभा चुनाव के दावेदारों की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सेक्टर व बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारियां सौपीं गयीं|
जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सपा की प्रत्याशिता हेतु आवेदकों की बैठक आहूत की हुई। जिसमे दावेदारों को पार्टी निर्देश पर सेक्टर कमेटियों तथा बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारियां विधानसभा बार दी गयीं। कहा गया कि आगामी समय में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिए मतदाता सूची में वोट बनवाने, गलत वोट कटवाने तथा संशोधन हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उपस्थित सभी आवेदकों को अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी गठन की जिम्मेदारियां सौंपी गयी। नए मतदेय स्थल बनवाने तथा संशोधन संबंधी कार्य भी प्रमुखता से करने के निर्देश दिए गये।
जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी, जिला महासचिव मंदीप यादव, पूर्व विधायक अजीत कुमार कठेरिया, पूर्व दर्ज प्राप्त मंत्री सर्वेश अम्बेडकर, डॉ० जितेंद्र यादव, सुबोध यादव, वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र सिंह कटियार, निर्वतमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव, करण सिंह, डॉ अरविंद गुप्ता आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments