Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEटेंशन में युवक नें कमरे के कुंडे में की खुदकुशी

टेंशन में युवक नें कमरे के कुंडे में की खुदकुशी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवक नें खेती में भारी नुकसान होनें से खफा होकर फांसी लगाकर खुदकशी कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरा लेकिन परिजनों नें पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनपोई निवासी 19 वर्षीय प्रवेन्द्र पुत्र रमेश कुमार का शव शुक्रवार की रात घर के कमरें के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह उसका शव फांसी पर झूलता हुआ मिला| प्रवेन्द्र की मौत की खबर नें परिजनों में कोहराम मचा दिया| मृतक  की माँ लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक लॉक डाउन से पूर्व दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था| लेकिन बाद में उसको नौकरी छोड़कर घर आना पड़ा| परिजनों के  अनुसार वह बीते काफी दिनों से टेंशन में था| लिहाजा उसने खुदकशी कर ली|
उपनिरीक्षक अजय कुमार नें शव का पंचनामा भरा| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार किया| लिहाजा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments