Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकक्षा चार के छात्र के साथ युवक नें किया कुकर्म

कक्षा चार के छात्र के साथ युवक नें किया कुकर्म

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर के बाहर खेल रहे बालक के साथ मनचले युवक नें कुकर्म किया| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक गाँव निवासी 10 वर्षीय बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था| आरोप है कि बालक को आरोपी प्रेमसागर गंगवार उसे अपनें घर ले गया और उसे घर के कमरें में बंद किया| वहीं पीड़ित बालक के साथ खेल रहे युवके साथी को आरोपी प्रेमसागर नें 10 रूपये थमा सुपारी लेंने दुकान पर भेज दिया |
जब उसका साथी सुपारी लेकर आया तो पीड़ित बालक कमरें के भीतर से रो रहा था| तभी पीड़ित के साथी नें कमरे का दरवाजा खोला जिसके बाद उसने घर आकर परिजनों को पूरी घटना बतायी| पीड़ित के परिजनों नें डायल 112 को सूचना दी |पुलिस नें आरोपी की तलाश की लेकिन आरोपी नही मिला|
थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह नें बताया कि अभी पूर्ण रूप से मामला उनके संज्ञान में नही है| जाँच की जायेगी| 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments