Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा में तैरता मिला रामलीला के रावण का शव

गंगा में तैरता मिला रामलीला के रावण का शव

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते तीन दिन से लापता ग्रामीण का शव गंगा में तैरता मिला| शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ निवासी 38 वर्षीय मुरारी बीते मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे घर से अपने खेत पर गया था|  परिजनों नें काफी खोजबीन की लेकिन लापता ग्रामीण का कोई सुराग नही लगा| परिजनों के अनुसार लापता मुरारी की पुत्री स्मरिका को सपना आया कि उसके पिता पानी में डूब गये है| स्मारिका नें यह बात अपने चाचा जगराम को बतायी| परिजनों नें खोजबीन की| जिसके बाद मुरारी का शव बदायूँ मार्ग पर गाँव के सामने तालाब में तैरती हुई मिली| ग्रामीणों नें पुलिस को सूचना दी|
मृतक राजमिस्त्री का कार्य भी करता था| वह रामलीला में रावण का किरदार भी अदा करता था| परिजनों में कोहराम मच गया| दारोगा मिथलेश यादव नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments