Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा 137 मीटर पर स्थिर, लेकिन बाढ़ की मुश्किलों में उफान

गंगा 137 मीटर पर स्थिर, लेकिन बाढ़ की मुश्किलों में उफान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा था| लेकिन बुधवार को वह स्थिर हो गयी| फिलहाल बाढ का कहर जारी है| दर्जनों गांवों में पानी अपना साम्राज्य स्थापित कर चुका है|
राजेपुर क्षेत्र के दर्जनों  ग्राम में घरों में पानी पहुंचा गया है ग्रामीण सड़क किनारे पॉलिथीन डालकर रहने को मजबूर हो गये है| वहीं नगरिया जवाहर, इमादपुर सोमवंशी, भुडिया भेड़ा, रामपुर, नगरिया जवाहर, कुसमापुर, कुतलुपुर, लायकपुर, अमीराबाद, रामपुर, जोगराजपुर, चंद्रपुर, जवाहरपुर, कुबेरपुर, कनकापुर, सबलपुर  आदि गांवों में पानी आ गया|
प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय, सबलपुर विद्यालय में पानी भर गया है| श्याम पाल पुत्र रामनरेश, अजीत पुत्र सुल्तान सिंह निवासी सवलपुर खेतों में पानी पहुंच गया है वहीं अम्बरपुर  में ग्रामीणों की झोपड़ी में पानी भरने से सड़क पर पालीथिन डालकर रह रहे हैं|  इमादपुर सोमवंशी में नाव के सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं| बैलगाड़ी से लोग गांव से बाजार करने के लिए जा रहे हैं|  इमादपुर सोमवंशी संपर्क मार्ग सड़क पर पानी वह रहा है|  वहीं चित्रकूट डीप पर पानी भरने से वाहनों को निकलने में खास परेशानी उठानी पड़ रही है|
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांटी दवा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ के साथ ही साथ खासी, जुखाम, बुखार और खुजली नें अपने पैर पसारने शुरू कर दिये| जिससे फार्मासिस्ट प्रभाकर ने सबलपुर में बुखार खांसी जुखाम ग्रामीण महिलाओं को दवा वितरित की है| बुखार के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं|
कमालगंज में गंगा की बाढ़ के जद में आये ग्राम कल्लू नगला में लोग पलयान करने को मजबूर हैं| लोग अपना घर तोड़कर मलवा भरकर ले जा रहे है| ताकि बाढ खत्म होनें पर पुन: अपना आशियाना बना सके| कल्लू नगला व धारा नगला व जंजाली नगला में ग्रामीण कटान से भयभीत हैं|
गंगा और रामगंगा का जल स्तर
बुधवार को रामगंगा 134.75 पर दर्ज की गयी| रामगंगा में रामनगर बैराज से 4952 क्यूसेक पानी छोड़ा गया| गंगा 137.00 मीटर पर फिलहाल स्थिर है| ननौरा बाँध से गंगा में 52084 पानी छोड़ा गया|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments