फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों के बचाव को लेकर टीकाकरण के विशेष दिवस के तहत जिले में वृहद स्तर पर सत्र लगाकर अलग-अलग टीमों द्वारा टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। कई टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है। मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण बूथों पर 32525 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई |
उन्होंने बताया कि डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालयम, सिविल अस्पताल लिंजीगंज सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप केंद्रों व हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर व चयनित गांवों में प्राथमिक विघालयों में टीकाकरण के 162 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों के माध्यम से कुल 25 हजार लोगों को टीकाकरण लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के बाद भी जिले में टीकाकरण का काम सुचारु रुप से जारी रहेगा। जो लोग पात्रता की श्रेणी में है। वह टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। रविवार को अवकाश छोड़कर शेष छुट्टी वाले दिन भी टीकाकरण का कार्य चल रहा है।