रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला गैस हॉकर का शव, हत्या की आशंका

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीती देर रात घर से शौच के लिए निकला गैस हॉकर का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला| जिसके बाद परिजन उसे पुलिस को सूचना दिये बिना ही घर ले गये| जब जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर निवासी 45 वर्षीय मोहन वाथम पुत्र जदुनाथ वाथम के भाई कोतवाल वाथम नें बताया कि मोहन शनिवार सुबह लगभग 3 बजे से 4 बजे के बीच शौच के लिए घर से निकला था| लेकिन फिर घर नही लौटा|  सुबह 6 बजे गाँव की महिला रानिका देवी ने सूचना दी की मोहन का शव गाँव के निकट रेलवे ट्रेक पर पड़ा है| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये और उसके शव को पुलिस को सूचना दिये बिना घर उठा लाये|
पत्नी सरला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक मोहन जितेन्द्र गैस एजेंसी पर हॉकर था|उसके 6 बेटी और 1 बेटा है| वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था|
पुलिस को कही से जानकारी हुई तो पुलिस उसके घर आ गयी और पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू की| परिजन ट्रेन से कटने की बात कह रहे है| जबकि गेट मैंन के अनुसार रात 10:30 बजे के बाद कोई गाडी निकली ही नही| जिससे उसकी हत्या का शव गहरा गया है|
प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही होगी|