Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी खनन अधिकारी बन बसूली करनें में दो के खिलाफ एफआईआर

फर्जी खनन अधिकारी बन बसूली करनें में दो के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्जी खनन अधिकारी बनाकर अबैध बसूली करनें के मामले में दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ खनन अधिकारी नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|
खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें पुलिस पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उन्हें सुधीर कुमार यादव निवासी लरुआ नगला मानपट्टी फर्रुखाबाद द्वारा सूचना दी गयी की वह और उसका साथी दुर्गेश राजपूत निवासी कलान नगला कृष्णा धर्मकाँटा बेबर रोड भाऊपुर पर काम करते है| बीते 1 अगस्त को रात्रि लगभग 3:45 बजे अभय सिंह पुत्र अश्वनी कुमार सिंह, विवेक पुत्र कश्मीर सिंह निवासी महरूपुर रावी देवरान गढिया कमालगंज एवं चार अज्ञात धर्मकांटे पर आकर खनन अधिकारी बनाकर खड़े ट्रकों से वसूली, लूट, डकैती व मारपीट करते हुए उन्हें गालियाँ देकर दरवाजा खोलनें की धमकी दी|
जब खनन निरीक्षक पंहुचे तो आरोपी काली स्कर्पियो से सैनिक धर्मकाटा केपास खड़े मिल गये| आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया| खनन निरीक्षक नें पुलिस को तहरीर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments