Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रों ने परीक्षा छूटने पर लगाया जाम

छात्रों ने परीक्षा छूटने पर लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पर्यावरण का पेपर ना दें पाने से खफा होकर बीए व बीएससी के छात्रों नें जाम लगा दिया| लेकिन कुछ देर के बाद ही पुलिस नें जाम समझाकर खुलवा दिया| जिसके बाद छात्र डीएम से मिलने की बात कहकर रवाना हो गये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्री विशाल डिग्री कालेज के सामने तकरीबन एक सैकड़ा छात्र सड़क पर बैठ गये| उन्होंने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस आ गयी| पुलिस को छात्रों नें बताया कि वह बीए द्वितीय-तृतीय व बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष की पर्यावरण की परीक्षा दो बजे से देनें आये थे| लेकिन आनें के बाद पता चला की उनका पेपर 11 से 12:30 बजे तक हो गया गया है| छात्रों नें कहा की उनके एडमिट कार्ड में दो बजे से परीक्षा होना दर्शाया गया है| पुलिस नें उन्हें समझाकर जाम खुलाया|
थाना मऊदरवाजा में भी किया हंगामा
बाबू सिंह यादव के डिग्री कालेज के छात्रों का भी पेपर छूट गया| उन्होंने थाने आकर जमकर आक्रोश प्रगट किया| वहीं पुलिस नें उन्हें वहां से समझाकर भेजा तो वह बद्री विशाल कालेज के छात्रों के साथ धरनें में शामिल हुए|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments