Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में काम कर रहे ग्रामीण की लोहे की राड़ से पीटकर...

खेत में काम कर रहे ग्रामीण की लोहे की राड़ से पीटकर हत्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खेत में घुइया के पत्ते तोड़नें से मना करनें पर आरोपी नें ग्रामीण की लोहे की राड़ से पीटकर हत्या कर दी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढनामऊ निवासी सुधीर कुमार कटियार नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा कि वह व उनका भाई प्रदीप कटियार अपने घुइया के खेत में था| उसी दौरान दोपहर लगभग 11 बजे गाँव का ही नीरज पुत्र शिवराज आ गया और बिना जानकारी दिये पत्ते तोड़ने लगा| जब प्रदीप नें नीरज से पत्ता तोड़ने को मना किया तो वह हमलावर हो गया| उसने लोहे की राड़ से प्रदीप को जमकर पीट दिया|
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी कर दिया| परिजन रखा तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गये जहाँ हालत गंभीर होनें पर रिफर कर दिया गया| इसके बाद घायल को आवास विकास के एक निजी अस्पताल में लेकर परिजन पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| प्रदीप पांच भाईयों में दूसरे नम्बर का था| उसकी मौत पर पत्नी मीना कटियार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments