Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसरकार! के मोहल्ले में भी दुर्घटना को दावत दे रहे खुले में...

सरकार! के मोहल्ले में भी दुर्घटना को दावत दे रहे खुले में रखे ट्रांसफार्मर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे है। बिजली विभाग की लापरवाही आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। अधिकांश ट्रांसफार्मर बिना जालियों के जमीन से सटे हुए रखे हैं। इनके तार भी खुले लटक रहे हैं। बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती है। हद तो तब है जब पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र सदर विधायक के मोहल्ले में भी खुला ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहा है| लेकिन इस तरफ कभी किसी विकास पुरुष की नजर नही पड़ी|  जमीन पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर जानलेवा बन गए हैं।
शहर के कई मोहल्लों में बिना यार्ड शेड के खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए है। जिसके आस-पास जाली का घेरा तक नहीं बनाया गया है। खुले में ट्रांसर्फामर लगा दिए गए हैं। जिससे आस-पास के लोगों को इसके पास से गुजरने पर करंट लगने का भय लगता है। वहीं कई घटनाएं भी हो चुकी है। बेजुबां पशुओं और नादान बच्चों के चपेट में आने की आशंका बनी रहती है। जिससे उनकी अधिक देखरेख करना पड़ती है। यहां पर कई बार जानवरों की करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो चुकी है। इसके बाद भी अधिकारी मौन साधे हुए हैं। जिससे किसी बड़ी घटना होने से भी इंतजार नहीं किया जा सका है।  खुले में रखे ट्रांसफार्मर के कारण राहगीरों को करंट का भय बना रहता है।
शहर के सेनापति में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के अलावा कई भाजपा के बड़े मठाधीश का निवास है| जिनका इस गली से ही आना जाना है| सेनापति मोहल्ले में शिवजी के मंदिर के निकट ही लगा हुआ एक ट्रांसफार्मर रखा है| उसके जमीन पर खुले में रखा होनें से आनें-जाने वालों को हमेशा किसी ना किसी हादसे का भय लगा रहता है| यह ट्रांसफार्मर आज का नही लगा यह सपा सरकार में भी इसी तरह लगा था लेकिन जब सरकार खुद सेनापति में  आ गयी तो भी यह ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के किसी कारिंदे को नही दिखा| ना ही जनप्रतिनिधियों का इस तरफ कोई ध्यान है|
वहीं मोहल्ला खड़ियाई मोहल्ले में भी एक विद्यालय के निकट खुले में दो ट्रांसफार्मर रखा है| जिसके खुले तार हमेशा लोगों में खौफ पैदा करते है| वहीं उसके द्वारा सप्लाई को गये तार पूरी तरह से जर्जर है|  मोहल्ला सेनापति  निवासी प्रदीप शुक्ला नें बताया कि शिव मंदिर के निकट जमीन पर खुला ट्रांसफार्मर रखा है| जिसके भय से श्रद्धालु पूजा करने जानें के लिए कतराते है| कई मवेशी भी इसकी चपेट में आने से मौत हो चुकी है| अमरनाथ अवस्थी व शरद अवस्थी निवासी खड़ियाई नें बताया कि कोई देखने वाला नही है| खुले में रखे ट्रांसफार्मर जान लेवा साबित हो सकते है| प्रशासन इस तरफ ध्यान दे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments