Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्रा से अश्लीलता, विरोध करनें पर उसके भाई को पीटा

छात्रा से अश्लीलता, विरोध करनें पर उसके भाई को पीटा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोचिंग पढनें आयी छात्रा के साथ मनचलों नें अश्लीलता कर दी| जब छात्रा के भाई नें इसका विरोध किया तो उसे दबंग मनचलों नें जमकर पीट दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा मोहल्ला डिग्गीताल में कोचिंग पढनें के लिए आती थी| शुक्रवार को कुछ मनचले युवकों नें छात्रा के साथ अश्लीलता कर दी| जब छात्रा के साथ जा रहे उसके भाई नें इसका विरोध किया तो दबंगों नें उसे बेल्टों से बेहरहमी से पीट दिया|
घटना के सम्बन्ध में छात्रा के भाई नें कोतवाली में तहरीर दी|
पुलिस ने आरोपी ऋषि गुप्ता व विशाल मिश्रा निवासी  तिकोना के खिलाफ 294 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments