Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक से कुचलकर टैम्पों सबार महिला की मौत

ट्रक से कुचलकर टैम्पों सबार महिला की मौत

फर्रुखाबद:(जेएनआई ब्यूरो) टैम्पों में बैठी महिला ट्रक से कुचलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी| अस्पताल लानें पर उसे मृत घोषित कर दिया गया|
जनपद शाहजहाँपुर अल्लागंज ईमलिया निवासी 60 वर्षीय रामकली पत्नी रघुवीर कांठ अपनी रिश्तेदारी में जानें के लिए टैम्पों पर सबार हुई| हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से वह नीचे गिर गयी| जिससे ट्रक के पहिये उसके दोनों पैरों से निकल गये|
आनन-फानन में उसे पुलिस नें अल्लागंज सीएचसी पंहुचाया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उसे जिला अस्पताल शाहजहाँपुर के लिए रिफर कर दिया गया| परिजन 108 एम्बुलेंस से उसे लेकर निकले तो एंबुलेंस चालक नें उन्हें लोहिया अस्पताल पंहुचा दिया| घायल रामकली को पुलिस के रामकली को सील करनें वाली बाड़ी किट में रखकर भेजा था|
डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें कागजात देखा तो पता चला कि एंबुलेंस को शाहजहाँपुर जाना था और वह लोहिया अस्पताल लेकर आ गया| लेकिन महिला रामकली की मौत ही चुकी थी| परिजन निजी एंबुलेंस से शव को घर लेकर रवाना हो गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments