Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइकों की भिंडत में बीडीसी के पुत्र की मौत, दो छात्र गंभीर

बाइकों की भिंडत में बीडीसी के पुत्र की मौत, दो छात्र गंभीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइकों की आमनें-सामनें की भिडंत में बीडीसी के पुत्र की मौत हो गयी| जबकि दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम अलाबलपुर निवासी 22 वर्षीय समीर पुत्र बर्रनाम बाइक से खेत जोतनें के लिए ट्रैक्टर लेनें जा रहा था| तभी उसके गाँव के ही निकट पेट्रोल पम्प के सामने सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिडंत हो गयी| जिससे समीर के साथ ही दूसरी बाइक पर सबार 18 वर्षीय सोनू पुत्र गजेन्द्र सिंह व 19 वर्षीय अरुण पुत्र रामप्रकाश निवासी संतोषापुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया| लेकिन चिकित्सक नें समीर को मृत घोषित कर दिया| मृतक समीर की माँ मुन्नी बेगम आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments